शहीद बेनी नोनिया

Team Nonia
29 Jul 2022
Nonia

बेनी नोनिया कौन थे?
Unsung Hero

शहीद बेनी नोनिया अमर रहें।

अमर शहीद महान क्रांतिकारी व आंदोलनकारी बेनी नोनिया (चौधरी) जिन्हें अंग्रेजी हुकूमत ने सन् 1936 में बनारस के डिस्ट्रिक्ट चौक स्थित चौंका घाट पर फांसी पर लटका दिया था, क्योंकि वह सन् 1930 के नमक सत्याग्रह आंदोलन में सक्रियता के साथ शामिल थे और एक अंग्रेज अधिकारी को गोली मार कर मौत के निंद सुला दिया था । यह पलामू, झारखंड राज्य से थे।