अनीता देवी ( Anita Devi Rjd bihar ) महागठबंधन सरकार में फिर बनी मंत्री, अति पिछड़ा वर्ग कल्याण की मिली जिम्मेदारी

Team Nonia
16 Aug 2022
Nonia

आरजेडी कोटे से एक बार फिर से अनीता देवी को पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बनाया गया है. पहले की महागठबंधन की सरकार में भी अनीता देवी मंत्री थी. शपथ लेने के बाद बातचीत में अनीता देवी ने अपने नेताओं RJD Supremo Lalu Prasad Yadav और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को धन्यवाद दिया है. इसके साथा ही अनीता देवी ने कहा कि जो भी हम लोगों का एजेंडा है, उस पर काम करेंगे. बीजेपी नेताओं के बायन जिसमें कहा जा रहा है कि फिर से बिहार में जंगलराज आ गया, इस पर उन्होंने कहा कि वे लोग तो बयानबाजी करते रहेंगे, कोई जंगलराज नहीं आया है.