जितनी हमारी आबादी उतनी हमारी भागीदारी के नारे से 26 नवंबर 2023 को किया गया नोनिया समाज महासम्मेलन, यह सम्मेलन का अध्यक्षता किये मिथिलांचल नोनिया समाज संघ के अध्यक्ष Ashok Kumar Prasad जी

Team Nonia
01 Dec 2023
Politics

नोनिया समाज के अध्यक्ष Ashok Kumar Prasad जी ने कहा मिथिलांचल क्षेत्र से आज तक आजादी के इतने वर्षों बाद भी हमारे समाज से एक भी विधानसभा या विधान परिषद के सदस्य नहीं है। शैक्षणिक एवं राजनीतिक अधिकार नहीं मिला है जिस कारण हमारा समाज का विकास नहीं हो पा रहा है। यह रैली नोनिया समाज का खोया हुआ हक, अधिकार के लिए है। यह महारैली आप नोनिया, बिन्द, बेलदार स्वजातिय बंधुओं, माताओं, बहनों एवं नवजवानों साथियों के हक एवं अधिकार के लिए है। राजनीतिक अधिकार एवं शैक्षणिक अधिकार हमारे लिए सर्वप्रथम है। नोनिया समाज के अध्यक्ष Ashok Kumar Prasad जी ने कहा हमारे समाज के लिए हमारे मुख्य मांगे हैं जो मैं सरकार से आग्रह करता हूं यह मांग को जल्द से जल्द पूरा करें और नोनिया समाज को सम्मान दें अधिकार दें। (1) हमारी आबादी के हिसाब से सरकार में भागीदारी सुनिश्चित हो (2) नोनिया बिन्द बेलदार को राज्य सरकार द्वारा ST की सुविधा प्रदान करें (3) नोनिया समाज का इतिहास एवं महापुरुषों के बारे में राज्य शिक्षा बोर्ड के द्वारा इतिहास के विषय में पढ़ाया जाए (4) नोनिया समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के स्नातक स्नाकोत्तर शिक्षा प्राप्ति के लिए निशुल्क व्यवस्था की जाए एवं छात्रावास की व्यवस्था की जाए (5) नोनिया समाज के पैतृक पेसा मिट्टी से नमक सोडा कड़ी बनाने का पारंपरिक व्यवस्था को आधुनिकरण कर अनुसंधान केंद्र खोला जाए और इसे नोनिया समाज के लिए आरक्षित किया जाए