पूर्व काक एमडीसी भीम कांत चौहान पंचतत्व में हुए विलीन
खेरनी,30जनवरी 2023:- जाने -माने समाज सेवी, राजनीतिक नेता और कार्बी आंगलंग स्वायत्त शासीत जिला परिषद (काक) के पूर्व जिला परिषसद (एमडीसी) स्वर्गीय भीम कांता चौहान (70) की पार्थीव शरीर को आज दिन को उनके जन्म स्थान रंकुट चौहान गांव में ही हिन्दू समाज के रीति-रीवाज के तहत मुखाग्नि देने के साथ पंचतत्व में हमेशा के लिए विलीन हो गए। स्व.भीम कांत चौहान को मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र रंजन चौहान ने दी ।उनके अंतिम विदाई में कई जाने माने लोगों में समाज सेवी नवल किशोर चौहान, मनन चौहान, कृति गोगई, पूर्व काक डिपुटी चेयर मेन महेश चौहान,चंद्र बहादुर तामांग,कमल मजुमदार, काक ईएम कांगबुरा किलिंग, राधेश्याम चौहान, डाॅ. शिव जी चौहान,रीमलाल चौहान, दिलीप चौहान, धर्मेंद्र चौहान,काक एमएसी पवन कुमार अच्छेलाल चौहान और सैकड़ों स्थानीय लोगों के अलावा कार्बी आंगलंग, पश्चिम कार्बी आंगलंग व अन्य कई जिलों से उनके करीबी लोग व कई समाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रह नम आँखों से विदाई दी।
ज्ञात हो कि कार्बी आंगलंग जिले के हावराघाट थाना अंतर्गत रंकुट चौहान गांव के निवासी पिता स्व. गंगाराम चौहान व माता स्व.सुखनी देवी के पुत्र स्व. भीम कांत चौहान का निधन उनके आवास गृह रंकुट चौहान गांव में कल 29 जनवरी 2023 को रविवार की शाम करीब 6 बजे हुई थी। स्व. चौहान विगत कई महिनों से गंभिर पेट की बीमारी से पीड़ित थे। वह अपने पीछे अपनी पत्नी सरस्वती देवी, दो बेटे और दो बेटियां सहित एक बड़ा परिवार छोड़ गए हैं।
ग्यात हो कि सन् 1955 के सोलह अक्टुबर को जन्म लेने वाले स्व. चौहान जी की प्रथमिक शिक्षा रंकुट साबाई क्रो एल.पी स्कूल से,एचएस हावरा घाट हायर सेकेंडरी तथा बीए डिफू गवर्नमेंट काॅलेज से की। अपने जमाने के मेधावी छात्र के साथ समाजिक कार्यो में बढ़- चढ़ कर भाग लेने वाले स्व. चौहान जी एक कुशल राजनीतिग्य भी थे। वे सन् 1996 में सीआरपीसी नामक संगठन के वैनर तले कार्बी आंगलंग स्वायत्त शासीत जिला परिषद (काक) अधिनस्त 7 नंबर कपिली परिषदीय सीट से एक निर्दलीय उम्मिदवार के रूप में चुनाव लड़ विजई हुए थे तथा हिन्दी भाषी समुदाय के पहले व्यक्ति थे के रूप में काक के एमडिसी बनने का इतिहास रचा था। वे कार्बी आंगलोंग हिंदी भाषा संस्था के संस्थापक महासचिव पद पर रहने के साथ कई समाजिक संगठनों से जुड़े रहे। वे अन्य कई राजनैतिक दलों के साथ पूर्वी कार्बी आंगलंग जिले के भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
स्व. भीम कांत चौहान जी जैसे कुशल समाज सेवी के निधन की खबर से पूरे जिले में एक शोक का माहौल छाया हुआ है।कई समाजिक संगठन और व्यक्तियों ने गहरी शोक चताया हैं। रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ,असम ईकाई के अध्यक्ष अर्जुन महतो व मिडिया प्रभारी डाॅ. राजेश कुमार चौहान और पश्चिम कार्बी आंगलं चौहान (नोनिया) संघ के अध्यक्ष शिव नारायन चौहान ने स्व. चौहान जी के निधन को सर्वसमाज के साथ विशेषकर हिन्दी भाषी,भोजपुरी भाषी समाज के लिए एक अपूर्ण क्षति हुई है कि बात बताई है।
पूर्व काक एमडीसी भीम कांत चौहान
