झारखंड राज्य नोनिया समाज की ओर से माइकल जॉन सभागार में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया।

Jharkhand Nonia Samaj
16 Jul 2023
Nonia

जमशेदपुर । झारखंड राज्य नोनिया समाज की ओर से माइकल जॉन सभागार में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो ने किया। पहले सत्र में आमसभा हुई, जिसमें कई प्रस्ताव पारित किए गए। 2023 समानित किया गया। महिलाओं ने समाज के होनहार विद्यार्थियों को शिवशक्ति, दहेज प्रकोप नामक नाटक की प्रस्तुत दी। बच्चियों ने पारंपरिक और मॉडर्न नृत्य प्रस्तुत किया।

नोनिया समाज सामाजिक एवं शैक्षणिक स्तर पर लगातार आगे बढ़ रहा है। जनसंख्या के आधार पर राजनीति सक्रियता भी बढ़ी है। लेकिन झारखंड की राजनीति में जनसंख्या के अनुपात में इस समाज को हिस्सेदारी नहीं मिल रही है। उक्त बातें वे जदयू प्रवक्ता सह संस्कृत शिक्षा बोर्ड बिहार की पूर्व अध्यक्ष डॉ भारती मेहता ने कहीं।

रविवार को झारखंड राज्य नोनिया समाज द्वारा माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित वार्षिक मिलन समारोह सह सावन महोत्सव में उन्होंने कहा- बिहार में इस समाज के विधायकों की संख्या 7 है, लेकिन खंड में शून्य है। यह समाज के लोगों के लिए चिंता का विषय है

स्थान बताएं, भवन बनवाएंगे सांसद सांसद विद्युतवरण महतो ने कहा- समाज के लोगों की ओर से काफी दिनों से सामुदायिक भवन निर्माण की मांग हो रही है। समाज लोग मुझे स्थल चयन कर दें, मैं अपने निधि से भवन का निर्माण कराऊंगा। किसी भी तरह की समस्या होने पर मुझे संपर्क करें। मैं हमेशा समाज के साथ खड़ा रहूंगा।

लोग एकजुट हों जयनाथ चौहान विशिष्ट अतिथि बिहार प्रदेश अति पिछड़ा संघ मोर्चा के अध्यक्ष जयनाथ चौहान ने कहा हमलोग नमक बनाने वाले के वंशज है। झारखंड में काफी संख्या में हैं। जबतक ये एकजुट नहीं होंगे, तबतक समाज का सशक्तिरण नहीं हो सकता है और न ही राज्य में राजनीति हिस्सेदारी मिल सकती है।