दांडी यात्रा निकलेगा नोनिया बिंद बेलदार समाज
दांडी यात्रा की वर्षगांठ पर अपने अधिकार के लिए पदयात्रा निकालेगा नोनिया बिंद बेलदार समाज
12 फरवरी 2023 नवादा । ग्राम बोधवल के सूर्य मंदिर के प्रांगण में नोनिया सेना सामाजिक संगठन की एक बैठक हुई जिसमें इस गांव के अलावा पास के पिपरपाति,लक्ष्मीपुर,लोहड़ा और शिवचरण बिगहा के इस समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया । इस बैठक की अध्यक्षता श्री सुभाष चौहान ने की । इस बैठक में मुख्य अतिथि नोनिया सेना के संस्थापक श्री कमलेश चौहान थे जिन्होंने नोनिया सेना का नवादा जिले में विस्तार किया और कुछ लोगों को सेना का पदभार ग्रहण कराया एवं विद्यार्थियों को सम्मानित किया । इस बैठक के विशिष्ट अतिथि तथा मुख्य वक्ता लवणकार श्री कृष्ण कुमार भारती दिल्ली थे और श्री गोपाल चौहान पटना थे । अपने संबोधन में श्री भारती ने कहा की अपने ST के हक और अधिकार को लेने के लिए नोनिया बिंद बेलदार समुदाय मिलकर संघर्ष करेगा और महात्मा गांधी द्वारा 12 मार्च 1930 को भारतीय लवणकार समुदाय नोनिया जाति पर ब्रिटिश सरकार द्वारा जबरदस्ती लागू किए गए नमक कानून को तोड़ने के लिए निकाली गई दांडी यात्रा के दिन इसके उपलक्ष्य में नमक बनाने से संबंधित इस समुदाय द्वारा पटना शहर में अपने अनुसुचित जन जाति ST को मिलने वाली सभी सुविधाएं पहले बिहार में राज्य स्तर पर ही लागू कराने को लेकर लेकर पदयात्रा निकालेगा । मुख्य अतिथि श्री चौहान ने कहा की हमारे समाज को सबसे पहले शिक्षा पर बाल देना होगा। गोपाल चौहान ने कहा की समाज के लोग पढ़ कर ही शिक्षा के माध्यम से सरकारी नौकरी में जा सकते । आज की इस बैठक में पप्पू चौहान,सुरेश चौहान,सरज चौहान, श्रीमती राज करण चौहान,सुगिया देवी,कारी देवी, रवि चौहान,राम लगन चौहान, सुरेन्द्र प्रसाद आदि ने हिस्सा लिया।
बिहार में पहली बार नोनिया सेना के द्वारा दांडी यात्रा निकलेगा नोनिया बिंद बेलदार समाज
