देश के अलग-अलग हिस्सों में Nonia Samaj द्वारा नया साल 2023 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Team Nonia
02 Jan 2023
Nonia

देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने समाज द्वारा नया साल 2023 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने सब कुछ भूलकर एक-दूसरे को उत्साहपूर्वक बधाई दी।

समाज संगठनों और समूहों में उत्साह देखा गया है और अभी भी लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। नवगठित समाज संगठन SSS - एस.एस.एस ( सामाजिक सेवा संस्थान ) की ओर से नव वर्ष की शुभ अवसर पर गरीब और असहाय लोगों के बीच नरहट प्रखंड के अंतर्गत पुनौल के ग्रामीण के बीच कंबल का वितरण किया गया जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह चौहान , राष्ट्रीय महासचिव रणधीर राधे चौहान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामाश्रय चौहान और राष्ट्रीय कार्यकारिणी अरुण कुमार और हमारे सहयोग साथी धर्मवीर कुमार, माइकल, संतोष नंदू धर्मेंद्र क्रांति अनुज ,हिमांशु एवं दर्जनों साथी उपस्थित थे।