शिक्षित समाज, सशक्त समाज विषय पर नोनिया, बिन्द और बेलदार समाज के द्वारा आयोजित महापंचायत दिनांक 10/02/2023/ को रविन्द्र भवन पटना में संपन्न हुआ। इस दौरान बिहार के प्रथम महिला माननीय पूर्व उप-मुख्यमंत्री आदरणीय श्रीमती Renu Devi जी,अतिपिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा कल्याण विभाग के माननीय मंत्री श्रीमती Anita Devi Mla जी, संस्कृत शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सह जदयू प्रदेश महासचिव आदरणीय Dr. Bharti Mehta जी, वरिष्ठ नेता बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री नाथ चौहान जी, अध्यक्षता पूजनीय श्री रामधारी बिन्द जी, संयोजक आदरणीय श्री बच्चू प्रसाद वीरू जी, आदरणीय जदयू प्रदेश महासचिव अतिपिछड़ा श्री हीरालाल महतो जी सहित दस राज्यों से आए प्रतिनिधिमंडल सम्पूर्ण बिहार के माताओं-बहनों, बड़े-बुजूर्ग, अभिभावकगण, बुद्धिजीवीगण, राज नैतिक एवं समाजिक लोग सहित युवा साथियों ने चढ़बढ़कर हिस्सा लिया। आप सबों के सहयोग, मार्गदर्शन, प्रेम-स्नेह और आशीर्वाद से "महापंचायत" सफल एवं ऐतिहासिक रहा आप सभी को दिल से धन्यवाद । - www.nonia.in
शिक्षित समाज, सशक्त समाज विषय पर नोनिया, बिन्द और बेलदार समाज के द्वारा आयोजित महापंचायत दिनांक 10/02/2023/ को रविन्द्र भवन पटना में संपन्न हुआ।
